लखनऊ: नगर निगम ने 185 स्थानों पर खुले नालों और मैनहोल्स को किया गया कवर
July 18, 2025
लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देशन में लखनऊ नगर निगम द्वारा खुले नालों, ड्रेनों और मैनहोल्स को कवर करने हेतु एक विशेष जनहित अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और जनजीवन को दुर्घटनाओं से बचाना है।नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत गत् कुछ दिनों में कुल 185 स्थानों पर नाले की कवरिंग, ड्रेन मैनहोल्स की मरम्मत और अन्य सुरक्षा से संबंधित कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। नगर आयुक्त के स्पष्ट निर्देश हैं कि जहां-जहां इस प्रकार की समस्याएं चिन्हित की जा रही हैं, वहां त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए।नगर निगम के अधिकारियों और अभियंताओं की निगरानी में यह कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले और स्कूल-कॉलेज, अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों में खुले नालों को ढकने के कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।इसी क्रम में जलकल विभाग द्वारा भी नागरिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पिछले दो दिनों में 73 स्थानों पर सीवर के टूटे हुए ढक्कनों की मरम्मत की गई है। विभाग की टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित रूप से फील्ड का निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की क्षतिग्रस्त या खुली संरचनाओं को तुरंत दुरुस्त करें।नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी चिन्हित और संभावित रूप से खतरनाक स्थानों को सुरक्षित नहीं बना दिया जाता। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी स्थान पर इस तरह की समस्या दिखे तो तत्काल नगर निगम या जलकल विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते सुधार किया जा सके।