बीसलपुरः स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली! स्कूल आगमन पर बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत
July 01, 2025
बीसलपुर। प्राथमिक विद्यालय अकोड़ा नौगमियां में स्कूल खुलने के प्रथम दिन बच्चों के विद्यालय पहुंचने पर इंचार्ज अध्यापिका जसोदा देवी द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया स्वागत सत्कार के उपरांत बच्चों के प्रवेश हेतु अभिवावकों को जागरूक करने के लिए स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु बच्चों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई जोकि गांव के मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर वापस विद्यालय में आकर संपन्न हुई रैली में बच्चे एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा,आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरुर जाएंगे के स्लोगन लिखे पोस्टर हाथों में लेकर चल रहे थे जागरुकता अभियान रैली का नेतृत्व सहायक अध्यापक धनंजय कुमार शिक्षा मित्र मुनेंद्र कुमार ने किया।
स्कूल पहुंचने बाले बच्चों को मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राम श्री द्वारा पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई । विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान इंचार्ज अध्यापिका जसोदा देवी सहायक अध्यापक धनंजय कुमार शिक्षा मित्र मीना कुमारी, मुनेंद्र कुमार सहित रसोइया भी उपस्थित रही।