बीसलपुर: तीन माह पहले बनाई गई पुलिया की साइडें धंसी! बढ़ैरा से गुलड़िया राधे बाली सड़क पर बनाई गई थी पुलिया
July 01, 2025
बीसलपुर। पहली बारिश में बढ़ैरा से गुलड़िया राधे जाने वाले सड़क मार्ग पर तीन माह पहले बनाई गई पुलिया की दोनों साइडों पर मिट्टी धंसने से पुलिया के किनारे लगाई गई ईंटें जमीन में धंस गई है जिससे भारी वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लगे जिम्मेदार की ईमानदारी पर सवाल उठाए हैं ग्रामीणों ने बताया कि अभी पहली बारिश में पुलिया इस हालत में पहुंच गई है आगे तेज बारिश होने पर पुलिया कहां जाएगी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर फिर भाजपा सरकार में जीरो टॉलरेंस की नीति पर ठेकेदार जमकर पलीता लगाकर सरकार की फजीहत करने में जुटे हुए हैं।
बता दें कि पिछले साल तेज बारिश होने से सड़क मार्ग पर बनी पुलिया पानी में बह गयी थी जिसको लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से पुलिया निर्माण की गुहार लगाई तब कहीं जाकर मार्च में जिला पंचायत द्वारा पुलिया निर्माण कार्य किया गया लेकिन पहली बारिश होते ही पुलिया की दोनों साइडों पर मिट्टी धंसने से फिर ग्रामीणों के लिए आवागमन का संकट पैदा हो गया है यह पुलिया यातायात के अलावा खेतों में जाने के लिए एक मात्र रास्ता है किसान अपने खेतों में जाने के लिए ट्रेक्टर आदि लेकर इसी पुलिया से जाते हैं ऐसे में पुलिया की दोनों साइडों पर मिट्टी धंसने से फिर ग्रामीणों के आवागमन की मुसीबत खड़ी हो गई है।
इस संबंध में जिला पंचायत के जेई मुकेश कुमार ने बताया कि बढ़ैरा से गुलड़िया राधे मार्ग पर बनी पुलिया की दोनों साइडों पर मिट्टी धंसने की सूचना मिली है पुलिया की दोनों साइडों पर खड़ंजा डलवाया गया था जिसे उखड़वाकर दुबारा मिट्टी डालकर सही किया जाएगा।