बीसलपुर: निगोही रजवाहा कटने से रामनगर जरा कोठी मार्ग बंद
July 01, 2025
बीसलपुर । रामनगर में जमुनी कुंडा के पास निगोही रजवाहा नहर कटने से रामनगर जरा कोठी सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है नहर कटने की सूचना मिलते ही किसान नेता देवस्वरूप पटेल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता एसके जैन से फोन पर वार्ता की और क्षेत्रीय अवर अभियंता को मौके पर भेजने का आग्रह किया।
दियोरिया कला से रामनगर बडेपुरा कुसमा कई गावों से होते हुए जो सड़क जरा कोठी तक जाती है इस मार्ग से दियोरियां क्षेत्र के बीसलपुर विधानसभा बरखेड़ा विधानसभा पूरनपुर और जिला मुख्यालय जाने पर लोगों के लिए सबसे आसान सड़क मार्ग है यह मार्ग कलरात्रि भयंकर बारिश एवं बाढ़ के पानी से ग्राम रामनगर के जामुनी कुंडा देव स्थल के पास लगभग चार-पांच मी0 धस कर कट गया जिसको आज सुबह रामनगर बडेपुरा कुसमा के अमर सिंह आदि ने मुझे दूरभाष पर जानकारी दी अबिलम्ब हमने साथियों के साथ जाकर वहां पर देखा और सभी से सावधानी बरतने को कहा मौके पर अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी निर्माण खंड एसके जैन से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्रीय अवर अभियंता को मौके पर निरीक्षण करने का आग्रह किया साथ ही इस मार्ग के दोनों तरफ से जहां से ग्रामीणों केरास्ता का विकल्प है जाने का वहां पर रास्ता बंद होने का संकेत बोर्ड लगाने और जरा कोठी तरफ से रामनगर तरफ से भी जहां से दूसरी सड़क मार्ग गांव में होकर जाती हैं वहां पर रास्ता बंद होने और रास्ता किस तरफ से वैकल्पिक जा रहा है उसका सांकेतिक बोर्ड सावधानी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाने का अनुरोध किया है।