बाराबंकीः संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का केस दर्ज, एक साल पहले हुई थी नीलम की शादी, पति हिरासत में
July 25, 2025
बाराबंकी। कोतवाली रामनगर क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में एक 23 वर्षीय विवाहिता नीलम की मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतका का शव घरेलू कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला, जबकि परिजनों ने इसे हत्या कर फंदे से लटकाने का मामला बताया है।मृतका के पिता पुत्तू ने रामनगर कोतवाली में दी गई तहरीर में दामाद कमल और उसके परिवार पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।नीलम की शादी करीब एक वर्ष पूर्व कमल से हुई थी। पिता के अनुसार, शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की मांगें बढ़ती जा रही थीं, और आए दिन नीलम को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।घटना की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर पति कमल को हिरासत में ले लिया गया है।थाना प्रभारी रामनगर के अनुसार, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।