मैनपुरीः सपाइयों ने धूमधाम से मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
July 01, 2025
किशनी/मैनपुरी। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिले श यादव का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने केक काटकर धूमधाम से मनाया।प्राइवेट बस स्टैंड पर सैकड़ों सपाइयों की मौजूदगी में अपने प्रिय नेता को बधाई दी गयी।सपा नेता डॉ.शिवम यादव ने कहाकि अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2027 में सरकार बनना निश्चित है इस संकल्प को पूरा करने के लिये कार्यकर्ताओं को हर वर्ग का साथ चाहिये।पीडीए के गठन के बाद से विरोधियों में खलबली मची हुई है।अब भाजपा सरकार की विदाई तय है।इस मौके पर इंजी.रामपाल यादव,जिला सचिव विद्याराम मुनीम,ब्लॉक अध्यक्ष संजीव सविता,जगदीश यादव,डॉ. भरत यादव,लालू यादव,ब्रजकिशोर यादव भूरे,रामबाबू सविता,राहुल यादव,रामऔतार यादव,कल्लू यादव,प्रदीप शाक्य,अनिल शाक्य,ओविंद यादव,शिवा राठौर,गुरु यादव मौजूद रहे।वहीं मंगलवार को चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव के आवास पर सपाइयों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का केक काटकर जन्मदिन मनाया।इस मौके पर इंजी.रामपाल यादव,सपा नगर अध्यक्ष मुकुल यादव,विद्याराम मुनीम,संजीव यादव,चन्द्रकेश यादव,मुकेश यादव,सुनील यादव,सुभाष यादव,विनोद यादव,रानू जाटव,बॉबी यादव,रवि पाल,मंगल रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।