Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सफल आयोजन को लेकर डीएम की सख्ती! अनुदान राशि 1 लाख रूपये प्रति जोड़ा, पारदर्शी व्यवस्थाओं पर जोर


बाराबंकी। आर्थिक तंगी के कारण जीवन की सबसे सुंदर शुरुआत किसी बोझ में न बदले, इसी सोच के साथ संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2025-26 के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को डीएम शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई। बैठक की शुरुआत में डीएम ने योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा, यह योजना केवल एक विवाह आयोजन नहीं, बल्कि समाज के वंचित वर्ग को आत्मसम्मान और गरिमा के साथ जीवन की नई राह पर आगे बढ़ाने की पहल है। यह आयोजन सामाजिक समरसता, समानता और सहयोग का जीवंत उदाहरण बनना चाहिए।वर्ष 2025-26 में जनपद में 752 जोड़ों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. नीलम सिंह ने बताया कि इस बार प्रति जोड़े की अनुदान राशि एक लाख रूपये निर्धारित की गई है, जिसमें 25 हजार रूपये मूल्य की उपहार सामग्री, 15 हजार रूपये भोजन-पंडाल एवं व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाएगा।डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उपहार सामग्री व सेवाओं की आपूर्ति ई-टेंडरिंग और ई-पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी प्रक्रिया से की जाए। साथ ही वैवाहिक जोड़ों की सूची का सत्यापन, कार्यक्रम की तिथि, स्थल चयन, विभागीय समन्वय और समयबद्ध कार्ययोजना की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने दो-टूक कहा ,किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता नहीं चलेगी ।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य शैक्षणिक व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।यह योजना न केवल आर्थिक सहारा है, बल्कि उन अनगिनत सपनों का संबल है, जो सम्मान और प्रेम के साथ जीवन की नई सुबह देखना चाहते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |