इस शो ने रचा इतिहास, दुल्हन ने रोकी शादी, कोमा में गया व्यापारी
July 19, 2025
रामानंद सागर का रामायण टीवी की दुनिया का वो शो है जिसका रिकॉर्ड 38 साल बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया है. इसको 12 भाषाओं में डब किया गया था और 53 देशों में इसका टेलीकास्ट हुआ था.आपको बता दें कोरोना के वक्त जब इसे री-टेलीकास्ट किया गया था, तब भी शो ने रिकॉर्ड तोड़ा था.
आपको बता दें इस शो के दौरान बहुत ही बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित हुई थी.रामायण को रविवार सुबह 9:30 पर टेलीकास्ट किया जाता था. रिपोर्ट के अनुसार उस दौरान रविवार को लोगों ने रामायण दिवस कहना शुरू कर दिया था. Sagar World के अनुसार जब रामायण का प्रसारण होता था तो सड़कें सुनसान हो जाया करती थीं.
चंडीगढ़ में दुल्हन ने एक घंटे के लिए अपनी शादी रोक दी थी, क्योंकि वो रामयाण का एपिसोड नहीं मिस करना चाहती थी.मुजफ्फरनगर में तो शवयात्रा एक घंटे देरी से निकाली गई थी, क्योंकि शोक मनाने वाले लोग रामायण देख सकें.सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के लाहौर-पंजाब और अफ्रीका में भी शो काफी हिट साबित हुआ था.
रिपोर्ट के अनुसार जम्मू -कश्मीर में लाइट चली गई थी तो वहां के लोगों ने बिजलीघर पर अटैक कर दिया था. वहीं, महाराष्ट्र में स्थित सतारा में एक दुल्हन अपनी शादी में देर से पहुंची क्योंकि वो ये शो देख रही थी. इतना ही नहीं दो मंत्री शो को देखने की वजह से राष्ट्रपति भवन में चल रहे शपथ ग्रहण में लेट से पहुंचे थे.
जब शो में लक्ष्मण जी के मुर्क्षित होने वाला सीन दिखाया गया था उस दौरान एक व्यक्ति कोमा में चला गया था. ऐसे में रामानंद सागर की यूनिट को 24 घंटे के अंदर खास क्लिप तैयार करनी पड़ी, जिसमें लक्ष्मण जी को दोबारा जीवित दिखाया गया था. उसके बाद वो व्यापारी ठीक हो गया.