प्रतापगढ़। प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में नागपंचमी के मौके पर परम्परा गत रूप से घुघुरी लोक उत्सव का भव्य आयोजन गत वर्षो की भाँति हुआ। पूर्व जिलाधिकारी प्रतापगढ़ आर एस वर्मा की अध्यक्षता में इस अवसर पर विविध लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हुए वहीं देर रात्रि तक विराट कवि सम्मेलन में काव्य पाठ हुआ और सुधी श्रोता डटे रहे। इस अवसर पर पूर्व आई ए एस अधिकारी अनुराग पटेल, आई पी एस राम प्रताप सिंह व इतिहास विद् डॉ वीरेंद्र सिंह को प्रतापगढ़ गौरव सम्मान समिति द्वारा प्रतापगढ़ गौरव सम्मान प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार जी अपरिहार्य व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं हो सके, आयोजन समिति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष आर एस वर्मा, उपाध्यक्ष प्रो बृज भानु सिंह, प्रो पीयूषकान्त शर्मा, लोक भारती के जिला संयोजक डी के शर्मा व संस्कार भारती के संयोजक शिशिर खरे व सचिव समाज शेखर शामिल रहे।
भयहरण नाथ धाम की प्रबन्ध संस्था ष्भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान ष् द्वारा आयोजित घुघुरी लोक उत्सव में जिला सूचना विभाग व नगर पंचायत तथा पुलिस विभाग की मदद से महासचिव समाज शेखर के संयोजन में विविध आयोजन हुआ। सर्व प्रथम भोले नाथ के पूजन के बाद 2 किमी तेज दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वहीं गुड़िया गुड्डा व फूल झड़ी प्रतियोगिता का आयोजन करके बिजयी प्रतिभागियों को मेडल, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कथा मर्मज्ञ भागवत भूषण आचार्य देवब्रत जी महाराज ने प्रतिभाग कर सभी का मार्गदर्शन किया और धाम की गतिविधियों को विस्तार देने में सहयोगी बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
धाम की संरक्षक पूर्व एम एल सी व जिलाध्यक्ष बीजेपी प्रयागराज निर्मला पासवान व एम बी डी स्कूल की प्रबन्धक रेनू सिंह तथा कवियत्री आशा यादव को उत्कृष्ठ कार्यो हेतु गुड़िया सम्मान से बिभूषित किया गया। समाज व देश के समक्ष बेहतरीन कार्यो हेतु जाने जाने वाली 12 बिभूतियो को राजा बाबू गुलाब सिंह समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमे पत्रकार नवल किशोर मिश्र, अंजनी तिवारी, योग गुरु राजेंद्र अग्रहरि अग्रहरि मुन्ना, दिनेश अग्रहरि, उमेश अग्रहरि, यू पी एस मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहमद फरहीम, शिक्षाविद् विनोद सिंह, विवेक सिंह, अर्पित शुक्ल, अभय सिंह, बकुलाही नदी में सहयोग हेतु मोती लाल चैधरी व हरिकेश पटेल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोक गायिका प्रतिमा मिश्रा के सावनी गीतों से धाम में सभी झूमने को मजबूर हो गए। वहीं वरिष्ठ कवि अमर नाथ बेजोड़ जी की अध्यक्षता में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसका संचालन सुप्रसिद्ध कवि ठाकुर इलाहाबादी ने किया। गीतकार डॉ अशोक अग्रहरि, प्रशांत भरुहिया, कवियत्री आशा यादव, सौरभ सोमवंशी, राजेश यादव और राहुल यादव आदि ने रचनाएँ प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीत लिया। प्रसाद रूप में घुघुरी का वितरण हुआ सभी ने चाव से ग्रहण किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय, समाजसेवी हौसला ओझा , जनता इंटर कालेज मउआईमा के प्रबन्धक इंदु भाल त्रिपाठी, संरक्षक लालता प्रसाद मिश्र, राज नारायण मिश्र, अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल, कार्यवाहक अध्यक्ष लाल जी सिंह, उपाध्यक्ष डॉ अमर बहादुर सिंह, बबन सिंह, राजीव नयन मिश्र, उमाकांत पांडेय, मेला सचिव अनिल मिश्र, मन्दिर सचिव मुरली पांडेय, कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र, नगर पंचायत प्रतिनिधि मुकेश सिंह, अक्षय अग्रहरि व धर्मेंद्र पटेल, संजय गुप्ता, सूरज मिश्र, सौरभ अग्रहरि, अकबर अली तथा स्वच्छता नायक राज कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।