बाराबंकी: स्व. छेदनलाल शुक्ल की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि! शिक्षा के क्षेत्र में उनके सपनों को साकार करने का संकल्प
July 05, 2025
बाराबंकी। वरिष्ठ कांग्रेसी एवं शिक्षक नेता स्व. छेदनलाल शुक्ल की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सांसद तनुज पुनिया सहित अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।सांसद पुनिया ने उन्हें कांग्रेस की विचारधारा का प्रतीक बताते हुए कहा कि स्व. शुक्ल ने जीवनभर गरीबों और असहायों के लिए संघर्ष किया और शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया।सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व चेयरमैन धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि ग्रामीण शिक्षा के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है। वह चाहते थे कि हर ब्लॉक स्तर पर एक महाविद्यालय हो ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े।कार्यक्रम संयोजक शिवशंकर शुक्ला ने उनके सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि जल्द ही क्षेत्र में एक महाविद्यालय खोलने की योजना है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा न केवल एक नेता को याद करने का अवसर बनी, बल्कि शिक्षा और सेवा के उनके सपनों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी बनी।