बाराबंकी: मिथिलेश कुमार बने जिला सचिव और बनीकोडर प्रभारी
July 05, 2025
रामसनेहीघाट/बाराबंकी। ब्लॉक बनीकोडर के गांव कल्यानपुर में कांग्रेस पार्टी ने संगठन को नई मजबूती देते हुए मिथिलेश कुमार को जिला सचिव एवं ब्लॉक बनीकोडर का प्रभारी नियुक्त किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर मुंह मीठा कराया।नवनियुक्त जिला सचिव मिथिलेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शोषितों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वे संगठन की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और समाज के अंतिम पायदान तक कांग्रेस की विचारधारा पहुंचाने का कार्य करेंगे।इस अवसर पर पूर्व जिला सचिव मनीष रावत, राम प्रकाश, शमशेर बहादुर, संजय वर्मा, अजय वर्मा, गुरुदीन, शिव सरन वर्मा, भारत लाल, पार्वती, माधुरी, रामावती सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।