मिर्जापुर: कांवड़ रास्ते पर चैकसी निगरानी हेतु,चैकीदारों के संग बैठक
July 13, 2025
राजगढ़/मिर्जापुर। स्थानीय थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह रविवार को कांवड़ियों के सुरक्षा के लिए व कांवड़ यात्रा रास्ते की निगरानी के लिए,कांवड़ यात्रा मार्ग के आस पास गांवों के चैकीदारों के साथ बैठक किया। बैठक में कांवर चैकीदारों को हिदायत देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा में रात दिन चल रहे कावंरियों की चैबंद चैकसी की जाय। कांवड़ियों को किसी प्रकार से कोई दिक्कत न आये। कांवड़ यात्रा करते समय सड़क के आसपास कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था किया जाय। रात्रि के समय कांवड़ियों के ठहरने के स्थान पर वहां के चैकीदारों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी होगी। कांवड़ियों के सुरक्षा व्यवस्था में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।