गाजीपुर: बलिया सांसद सनातन पाण्डेय ने सीएम योगी लिखा पत्र! मरदह बाजार दुर्दशा की सूध लेते हुए सांसद ने किया मांग
July 13, 2025
गाजीपुर । बलिया लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद सनातन पाण्डेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मरदह बाजार के जर्जर रोड़ के नव-निर्माण की मांग की।पत्र देकर अवगत कराया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बलिया के जहूराबाद विधानसभा में मरदह है।बाजार में रोड की हालत बहुत ही जर्जर है।बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है।बारिश में गड्डों में जल जमाव की वजह से आम जनता का आवागमन एवं बाजार संबंधी कार्य करने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जिस कारण आम जनमानस में भारी आक्रोश है।रोगी बच्चे महिला वृद्ध जन को आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है।इस मार्ग से प्रसिद्ध महाहर धाम शिव मंदिर एवं संत सीतादास आश्रम धाम बेलसड़ी सहित अनेक शिक्षण संस्थाओं सरकारी प्रतिष्ठानों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासखंड मुख्यालय थाना बैंक तहसील कासीमाबाद सहित अनेक जनपदों के लिए क्षेत्र वासियों के आवागमन का प्रमुख मार्ग है।मरदह का व्यापार प्रभावित है। व व्यापारियों की रोज रोटी का संकट हो गया है।अतः मरदह बाजार का लगभग 3 किलोमीटर रोड़ का नवनिर्माण जनहित में किया जाना अतिआवश्यक है। कृपया इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए मरदह बाजार के रोड़ निर्माण हेतु सम्बन्धित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश देने जरूरत है।