बलिया। भारत की अग्रणी सीमेंट कंपनी नुवोको ने बलिया जिले में चैरसिया डेवलपर्स, सहरसपाली को अपना सेल्स प्रोमोटर (जिला प्रतिनिधि) नियुक्त करते हुए अपने प्रीमियम सीमेंट ड्यूरागॉर्ड माइक्रोफाइबर व डबल बुल मास्टर सीमेंट का भव्य शुभारंभ किया।
कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूष राय, टेक्निकल हेड आशीष यावलकर, ब्रांड हेड संग्राम पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे और चंदन एवं अभिजीत चैरसिया को कंपनी का प्रतिनिधि चुनते हुए बहुत ही उत्साहित दिखे। नुवोको सीमेंट के क्षेत्र में भारत की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी है जिसका ड्यूरागॉर्ड माइक्रोफाइबर पेटेंट सीमेंट है जो कि आने वाले कई सालों तक एक मात्र यही कंपनी उपलब्ध करा सकती है, इसमें युक्त माइक्रोफाइबर सीमेंट की गुणवत्ता को बढ़ा देते है जिसके कारण इससे निर्मित मकान की आयु भी बढ़ जाती है।
इस अवसर पर जिले के सभी बिल्डिंग मैटेरियल्स व्यापारी मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी, पवन जी महाराज, शंकर प्रसाद चैरसिया, रणजीत सिंह, पूर्व प्रधान सुनील सिंह अखार, जिला पंचायत सदस्य पिंटू जावेद, टीडी कॉलेज प्रोफेसर राजन चैरसिया व अनेकों लोग कंपनी व सेल्स प्रोमोटर का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहे।