संपत्ति का ये कैसा विवाद! युवक ने अपने ही पिता और बहन को बेरहमी से मार डाला
July 09, 2025
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में डबल मर्डर की हैरान कर देने वारदात सामने आई है। यहां संपत्ति के विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही बुजुर्ग पिता और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी है। पुलिस ने बुधवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि युवक ने अपने पिता और बहन की रॉड व ईंटों से वार कर के हत्या की है। हमला इतना भयानक था कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आइए जानते हैं इस वारदात के बारे में सबकुछ।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डबल मर्डर की ये वारदात मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र के प्रताप नगर कॉलोनी में हुई है। पारिवारिक संपत्ति को लेकर हुए विवाद में आरोपी राजेश कुमार नाम के युवक ने अपने 78 वर्षीय पिता रूप चंद्र भारद्वाज और 50 वर्षीय बहन शिवकुमारी पर कथित तौर पर हमला कर दिया। आरोपी ने उनपर रॉड व ईंटों से वार किया जिस कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि मृतक चंद्र भारद्वाज सरकारी विभाग से रिटायर व्यक्ति थे। उन्होंने जमीन खरीद कर एक घर बनावाया और संपत्ति को अपनी बेटी शिवकुमारी के नाम कर दिया था। इस कारण उनका अपने बेटे राजेश से झगड़ा होने लगा। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को विवाद काफी बढ़ गया और राजेश ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया।
पड़ोस के लोगों ने पुलिस को इस वारदात के बारे में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी राजेश और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया है कि वह मामले में आगे की जांच कर रही है। जो निष्कर्ष सामने आएगा उसके आधार पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।