Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

छांगुर बाबा पर बरसे सीएम योगी! कहा-बलरामपुर से जल्लाद को गिरफ्तार किया, ऐसे समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर करके रहेंगे


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अवैध धर्मांतरण रैकेट के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बलरामपुर में हमने समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी कार्यों में लिप्त तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की है। आपने देखा होगा कि बलरामपुर से हमने कैसे एक जल्लाद को गिरफ्तार किया है, जो हिंदू बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था।' सीएम योगी ने आजमगढ़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि धरती मां के स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे और मां की स्मृतियों को भी जीवंत बनाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अभी आपने देखा होगा कल समाज विरोधी राष्ट्र द्रोही कार्यो में लिप्त तत्वों विरुद्ध कार्रवाई में कैसे कार्रवाई हो रही है, कल बलरामपुर में आपने देखा होगा एक जल्लाद को हमने गिरफ्तार किया। वो हिन्दू बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था, सौदेबाजी करता था, लेकिन अब ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती की जा रही है, हम समाज को भी टूटने नही देंगे, राष्ट्रविरोधी समाज विरोधी तत्वों को भी चकनाचूर कर के रहेंगे, धरती मां के स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे, और मां की स्मृतियों को भी जीवंत बनाएंगे,यह अभियान इसी का परिणाम है।"

दरअसल, छांगुर बाबा मामला यूपी के बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण रैकेट से जुड़ा एक हाई-प्रोफाइल मामला है। जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को एटीएस ने अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किया है। उस पर हिंदू और युवतियों को निशाना बनाकर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप है। छांगुर बाबा पर आरोप है कि वह एक संगठित गिरोह चलाता था जो जाति के आधार पर लड़कियों के धर्मांतरण के लिए रेट तय करता था। ब्राह्मण, क्षत्रिय, या सिख लड़कियों के धर्मांतरण के लिए 15-16 लाख रुपये रेट फिक्स थे। पिछड़ी जाति की लड़कियों के लिए 10-12 लाख रुपये।अन्य जाति की लड़कियों के लिए 8-10 लाख रुपये रेट छांगुर बाबा ने तय कर रखे थे।

गरीब और असहाय लोगों को पैसे, नौकरी, या मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता था। जांच में पता चला कि छांगुर बाबा को खाड़ी देशों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग मिली थी। इस धन से उसने बलरामपुर के मधपुर गांव में आलीशान कोठी, शोरूम, लग्जरी गाड़ियां, और पुणे के लोनावला में संपत्तियां खरीदीं। उसने 40 से अधिक बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन किया, जिसकी जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है।

छांगुर बाबा के खिलाफ बुधवार को लगातार दूसरे दिन बुलडोजर एक्शन जारी है। बलरामपुर के मधपुर गांव में बनी आलीशान कोठी को मिट्टी में मिलाया जा रहा है। आज लगातार दूसरे दिन छांगुर की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक उतरौला बाजार में छांगुर बाबा के दो शोरूम हैं। दोनों में रेडीमेड कपड़े और जूते बेचे जाते थे। छांगुर बाबा अपने को पीर बताता था। जिस बंगले पर बुलडोजर एक्शन किया गया है, उसमें करीब चालीस कमरे थे। इसके छत पर बड़ा सोलर पैनल लगा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |