लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित श्री बालाजी मंदिर से दानपेटी चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भगवंत नगर नीलमथा निवासी रोहन सिंह (29) के रूप में हुई है, जिसने पूछताछ में अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करने की बात कबूल की है। वहीं चैधरी एन्क्लेव स्थित श्री बालाजी मंदिर के व्यवस्थापक गणेश कुमार पाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मंशा पैलेस के पास स्थित मंदिर से एक अज्ञात चोर दानपेटी चुरा ले गया था। इस संबंध में पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने आरोपी रोहन सिंह को वृंदावन गेट के पास नहर वाली रोड से धर दबोचा। उसके पास से चोरी किए गए 1,100 बरामद किए गए हैं।
पूछताछ के दौरान रोहन सिंह ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की पूर्ति के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस के अनुसार, रोहन 12वीं तक पढ़ा है और पहले मॉडलिंग का काम करता था। पुलिस ने उसे एक पेशेवर अपराधी बताया है, जिस पर पहले से ही पीजीआई और कैंट थानों में चार अन्य चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।