तिलोई: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार
July 07, 2025
तिलोई/अमेठी। इन्हौना पुलिस द्वारा चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक अभिजीत को गिरफ्तार किया मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त गुफरान पुत्र अजमतउल्ला निवासी ग्राम मिलकियाना मजरे इन्हौना थाना इन्हौना जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस सं0 यूपी 36 वी 8553 के कागजात मांगने पर दिखा न सका पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे अर्मा हास्पिटल के बाहर से दिन में चोरी करके झाड़ियों में छिपा दिया थी मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस सं0 यूपी 36 वी 8553 के संबंध में थाना इन्हौना पर मु0अ0सं0 48/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना इन्हौना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।