तिलोई: राशन घोटाला उजागर! भ्रष्ट कोटेदारों पर दर्ज हुआ मुकद्मा
July 07, 2025
तिलोई/अमेठी। विकासखंड तिलोई के ग्राम पंचायत सेमरौता में संचालित सरकारी राशन प्रणाली में बड़ी अनियमितता सामने आई है। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, स्थानीय कोटेदार ने शासन द्वारा निर्धारित गेहूं के स्थान पर चावल का वितरण कर दिया, जिससे लाभार्थी परेशान हो उठे।इस गंभीर मामले की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमेठी ने तत्परता दिखाते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को मौके पर भेजकर जांच कराई। जांच के दौरान यह शिकायत सत्य पाई गई कि कोटेदार द्वारा गेहूं न देकर चावल का वितरण किया गया था, जो कि सरकारी योजनाओं की खुली अवहेलना है।जांच रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित कोटेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इस कार्रवाई से जहां एक ओर भ्रष्ट राशन डीलरों में हड़कंप मच गया है, वहीं दूसरी ओर ईमानदार वितरण प्रणाली को बल मिला है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि “जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”वहीं पूर्ति विभाग ने अन्य क्षेत्रों के कोटेदारों की भी सघन जांच शुरू कर दी है, ताकि ऐसी लापरवाहियों की पुनरावृत्ति न हो। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस तत्परता और पारदर्शिता की सराहना की है और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।