उन्नाव। जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जाजमऊ चंदन घाट से गंगा स्नान कर बाइक से लौट रहे तीन युवकों को गहरा के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में आदित्य पुत्र मनोज और नितिन पुत्र दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक अर्पित पुत्र गरीबी गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक बंदरिया गांव के रहने वाले थे।
पुलिस को सूचना मिलते ही बदरका चैकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल अर्पित को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखकर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।
तीनों युवक सावन माह के चलते गंगा स्नान के लिए जाजमऊ गए थे। शाम को घर लौटते समय अचलगंज के गहरा मोड़ पर यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक उछलकर वाहन के नीचे आ गिरे।
घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता और परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए हैं। पूरे गांव में मातम का माहौल है।