शाहबाद: जमीनी विवाद में बड़े भाई पर विकलांग भाई और भाभी को पीटने का आरोप
July 28, 2025
शाहबाद। जमीनी विवाद को में सगे भाई पर अपने ही विकलांग भाई और विकलांग भाभी को पीटने का आरोप लगा है।शाहबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मथुरापुर खुर्द निवासी महिपाल ने जानकारी देते हुए बताया उसके बड़े भाई से जमीन को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि बड़े भाई विजय सिंह ने पीटना शुरू कर दिया बचाव में आई महिपाल की पत्नी को भी पीट दिया। जिसके बाद दोनों पति पत्नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पहुंचे। डाक्टर ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर घर वापस भेज दिया।
.jpg)