उन्नाव। जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र में सहजनी रेलवे क्रॉसिंग पर एक भारी डंपर अचानक खराब हो गया। इससे रेल लाइन पर आवागमन पूरी तरह से रुक गया। लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग की अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही थम गई।
हादसे के कारण करीब चार ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा। इससे रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। डंपर सहजनी रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय पहले से ही खराब खड़े डंपर के कारण जाम लग गया।
मौके पर मौजूद रेल कर्मियों ने तुरंत स्थिति की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद लखनऊ-झांसी पैसेंजर और रायबरेली जाने वाली ट्रेन समेत कई ट्रेनों को समय रहते रोक दिया गया। अप लाइन और डाउन लाइन दोनों पर ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा किया गया। यह कदम किसी बड़े हादसे को टालने के लिए उठाया गया।डंपर फंसने की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राहत कार्य शुरू कराया। भारी वाहनों के रुकने और रेल लाइन अवरुद्ध होने से तकरीबन आधे घंटे तक रेल संचालन बाधित रहा।लखनऊ कंट्रोल रूम ने भी स्थानीय रेल अधिकारियों से घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी। साथ ही तत्काल ट्रैक क्लियर कराए जाने के निर्देश दिए।
करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद भी रेलवे ट्रैक को पूर्ण रूप से खाली नहीं कराया जा सका। ट्रेनों को 4-5 मिनट की देरी के साथ सावधानीपूर्वक गुजारा गया। फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है। लेकिन इस घटना ने रेलवे प्रशासन की सतर्कता और ट्रैफिक नियंत्रण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।