रणबीर कपूर की 'रामायण' में 'शिव' की भूमिका निभाने वाले एक्टर हैं करोड़ों के मालिक
July 14, 2025
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रणबीर कपूर की 1600 करोड़ी फिल्म रामायण का काफी बज़ देखने को मिल रहा है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर फिल्म के स्टारकास्ट को लेकर भी तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
रामायण में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं साई पल्लवी को माता सीता के किरदार में देखा जाएगा. वहीं, साउथ के सुपरस्टार यश को रावण के रोल में देखा जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में मोहित रैना भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं.
दरअसल, मोहित को फिल्म में भगवान शिव के कैरेक्टर में देखा जाएगा. इससे पहले भी देवों के देव महादेव में शिव की भूमिका निभाकर मोहित छोटे पर्दे पर छा गए थे. ऐसे में आइए जानते हैं कि मोहित रैना की नेटवर्थ क्या है.मोहित रैना ने छोटे पर्दे पर 2004 में टीवी सीरियल अंतरिक्ष से डेब्यू किया था.
मोहित कश्मीर के रहने वाले हैं, उनका जन्म 14 अगस्त 1982 को हुआ था.2008 में एक्टर ने मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डॉन मुथु स्वामी से बॉलीवुड में कदम रखा था.मोहित को अंतरिक्ष के बाद चेहरा और गंगा की धीज जैसे कई शोज में देखा गया.
लेकिन, उन्हें घर-घर में देवों के देव महादेव में भगवान शंकर की भूमिका निभाकर जो पॉपुलैरिटी मिली, वो पहले नहीं हासिल हुई थी. हालांकि, मोहित सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं रहे, उसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे और ओटीटी पर भी काम किया.एंटरटेनमेंट की दुनिया में मोहित को 20 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है, ऐसे में उन्होंने खूब पैसे भी कमाए हैं.
Koimoi के अनुसार 2019 में मोहित की नेटवर्थ करीब 47.22 करोड़ रुपए थी जो अब 64.39 करोड़ रुपए हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार हर महीने मोहित लगभग 10 लाख रुपए की कमाई करते हैं. एक्टिंग के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं.