ये है साउथ का सबसे दौलतमंद एक्टर, 3572 करोड़ है नेटवर्थ
July 14, 2025
वो दिन अब लद गए जब साउथ फिल्म इंड़स्ट्री को हिंदी फिल्मों से कमतर आंका जाता था. पिछले एक दशक में, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों को लगातार मात दी है. इससे दक्षिण के सितारों का कद भी बढ़ा है, जिनमें से कुछ अब धन के मामले में बॉलीवुड के टॉप सुपरस्टार्स से भी आगे निकल हए हैं. आज हम यहां आपको साउथ के सबसे अमीर एक्टर के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी बेशुमार धन दौलत से बॉलीवुड एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है.
हम साउथ के जिस सबसे अमीर एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी हैं. मनीकंट्रोल के मुताबिक, नागार्जुन की कुल नेटवर्थ $410 मिलियन यानी 3572 करोड़ से ज्यादा है. ऐसे में वे शाहरुख और जूही चावला के बाद पूरे भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक बन गए हैं.
नागार्जुन ने अपनी बेशुमार धन दौलत के चलते अमिताभ बच्चन (₹3200 करोड़), ऋतिक रोशन (₹3100 करोड़), सलमान खान (₹2900 करोड़), अक्षय कुमार (₹2700 करोड़) और आमिर खान (₹019 करोड़) जैसे बॉलीवुड के टॉप सितारों को पीछे छोड़ दिया है.