लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में भैंस चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात को चोरों ने अलग अलग गांवों से तीन भैंसें चुराने का प्रयास किया। बता दें कि चोर भैंसों को अपने साथ लाए छोटा हाथी डाला में लादकर ले जा रहे थे। वहीं घटना बीकेटी थाना क्षेत्र की कठवारा चैकी इलाके में हुई। चोरों ने कठवारा गांव के मजरा चनवातारा में राजरानी पत्नी राजाराम के घर के बाहर बंधी दो भैंसें और खेरवा गांव के सुधीर गुप्ता के घर के बाहर बंधी एक भैंस को निशाना बनाया गया है। लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में भैंस चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चनवातारा गांव निवासी सुधीर गुप्ता को कुछ आहट सुनाई दी, जब उन्होंने बाहर देखा तो चोर भैंस को डाला में लादकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। सुधीर ने तुरंत आसपास के ग्रामीणों को सूचित किया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर चोरों की घेराबंदी कर दी। चोर अपने साथ लाए छोटा हाथी डाला और भैंसें छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीकेटी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डाला को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस अब डाला के नंबर के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि चनवातारा गांव निवासी राजरानी के घर के बाहर से एक महीने पहले भी एक भैंस चोरी हुई थी। लेकिन अभी तक उस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है।
लखनऊ: बीकेटी में भैंस चोरों का आतंक, रात में तीन भैंसें चुराने की कोशिश! कठवारा के चनवातारा के ग्रामीणों के घेरने पर चोर डाला छोड़कर भागे चोर
July 29, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में भैंस चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात को चोरों ने अलग अलग गांवों से तीन भैंसें चुराने का प्रयास किया। बता दें कि चोर भैंसों को अपने साथ लाए छोटा हाथी डाला में लादकर ले जा रहे थे। वहीं घटना बीकेटी थाना क्षेत्र की कठवारा चैकी इलाके में हुई। चोरों ने कठवारा गांव के मजरा चनवातारा में राजरानी पत्नी राजाराम के घर के बाहर बंधी दो भैंसें और खेरवा गांव के सुधीर गुप्ता के घर के बाहर बंधी एक भैंस को निशाना बनाया गया है। लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में भैंस चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चनवातारा गांव निवासी सुधीर गुप्ता को कुछ आहट सुनाई दी, जब उन्होंने बाहर देखा तो चोर भैंस को डाला में लादकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। सुधीर ने तुरंत आसपास के ग्रामीणों को सूचित किया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर चोरों की घेराबंदी कर दी। चोर अपने साथ लाए छोटा हाथी डाला और भैंसें छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीकेटी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डाला को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस अब डाला के नंबर के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि चनवातारा गांव निवासी राजरानी के घर के बाहर से एक महीने पहले भी एक भैंस चोरी हुई थी। लेकिन अभी तक उस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है।