एयरस्ट्राइक से दहला गाजा, 82 लोगों की मौत
July 03, 2025
गाजा में एक बार फिर से एयरस्ट्राइक हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि गुरुवार रात भर हवाई हमले हुए हैं. इस दौरान कम से कम 82 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इसमें 38 लोग मदद का इंतजार कर रहे थे. हालांकि इस अटैक को लेकर अभी तक इजरायली सेना की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इससे पहले रविवार को भी गाजा पट्टी को निशाना बनाया गया था. इस दौरान कई लोग मारे गए थे.
गाजा पट्टी में हुए हवाई हमले में गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन से जुड़ी जगहों पर भी पांच लोग मारे गए हैं. जबकि दूसरी जगहों पर खाने और दूसरी सहायता से जुड़ी चीजों का इंतजार कर रहे 33 लोग मारे गए हैं. गाजा पट्टी में ट्रकों के जरिए लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई जाती है. इसमें खाने से लेकर तमाम जरूरत की चीजें शामिल होती हैं.
नागरिक सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद अल-मुगय्यर ने एएफपी से बात करते हुए कहा, "पश्चिमी गाजा के अल-रिमाल इलाके में स्थित मुस्तफा हाफिज स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में 12 लोग मार गए हैं, जिनमें से अधिकांश बच्चे और महिलाएं हैं. हमले के दौरान बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं."
इजरायल ने इससे पहले रविवार को गाजा पट्टी में अटैक किया था. इस दौरान कम से कम 21 फिलिस्तीनी मारे गए थे. इजरायली सेना ने गाजा सिटी और उत्तरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान तेज करने के बीच इन इलाकों को खाली करने का आदेश दिया था. गाजा में नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल के मुताबिक, इजरायली लड़ाकू विमानों ने एन्क्लेव के विभिन्न क्षेत्रों में विस्थापित लोगों के घरों और टेंटों पर हमला किया, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 17 लोग मारे गए. जानकारी के अनुसार, दर्जनों लोग घायल हुए.