भूकंप के तेज झटकों से फिर कांप उठी धरती, डर से सहम गए लोग
July 03, 2025
भूकंप की वजह से एक बार फिर से धरती कांप उठी. गुरुवार को म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी वजह से लोग दहशत में आ गए. हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि म्यांमार में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले पाकिस्तान और नेपाल में भी भूकंप आया था. अफगानिस्तान समेत कई देश भूकंप के झटके झेल चुके हैं.
एनसीएस के मुताबिक म्यांमार में भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया, इसके बाद भी झटकों की आशंका बनी हुई है. इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई. म्यांमार से पहले हाल ही में नेपाल में भूकंप आया था. नेपाल में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 थी. अचानक आए भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली.
पाकिस्तान में रविवार को भूकंप महसूस किया गया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 दर्ज की गई. भूकंप तड़के करीब 3:54 बजे महसूस किया गया था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी के मुताबिक भूकंप जमीन से 150 किलोमीटर की गहराई पर आया. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. लोग खुले स्थानों की तरफ भागे. अहम बात यह है कि यहां भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली.
धरती मुख्य रूप से चार परतों से बनी है. ये चारों परतें आंतरिक कोर, बाहरी कोर, मैंटल और क्रस्ट के नाम से जानी जाती हैं. क्रस्ट और ऊपरी मैंटल मिलकर 'लिथोस्फेयर' (स्थलमंडल) बनाते हैं. यह लगभग 50 किलोमीटर मोटी परत 'टेक्टोनिक प्लेट्स' नाम से जानी जाती है और कई हिस्सों में बंटी हुई है. ये प्लेट्स अपनी जगह पर हिलती-डुलती रहती हैं, और जब यह कंपन तेज हो जाता है तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं.