लखनऊ: सीतापुर रोड पर ई-रिक्शा कंटेनर से टकराया, 5 युवक युवती घायल
July 17, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन बीकेटी में गुरुवार दोपहर लखनऊ सीतापुर रोड पर बीकेटी क्षेत्र के नंदना गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि एक ई-रिक्शा सड़क पर खड़े एक कंटेनर एच आर 38 डब्ल्यू 5908 से टकरा गया। जिससे उसमें सवार पांच युवक युवती घायल हो गए। वहीं घायलों की पहचान विकासनगर के कृष्ण सिंह (18), इटौंजा के दानिश (22), बीकेटी के संतोष गुप्ता (30), मड़ियांव के शिवम (25) और गोंडा की जुही गौतम (23) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बीकेटी स्थित रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का इलाज किया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।