लखनऊः बलरामपुर अस्पताल के जर्जर हुये कर्मचारी आवास खाली कराना बना टेढ़ी खीर ,नोटिस जारी
July 09, 2025
लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल से जुड़ा स्टाफ नर्सिंग के कर्मचारी आवास कालोनी काफी जर्जर होने के बावजूद उसे खाली कराना अस्पताल प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती साबित होती आ रही है। बारिश के मौसम के चलते किसी भी समय उक्त आवास ढाने की प्रबल संभावनाये प्रतीत होती नजर आ रही है और किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने से इंकार नही किया जा सकता है। पिछले वर्ष भी खाली कराने के लिए अस्पताल प्रशासन ने नोटिस जारी की थी और एक बार फिर से बुधवार को सीएमएस ड़ा वर्मा द्वारा विधिवत नोटिस जारी की गयी है। नोटिस में उक्त परिसर को एक सप्ताह के अंदर खाली करने को कहा गया है। उक्त जर्जर आवासीय कालोनी में ऐसे 10 लोग हैं, जो अपना आवास खाली करने को तैयार नहीं हैं। आवास आवंटन से जुड़े कर्मचारी बताते हैं कि इन दस लोगों मे कइयों ने अपने आवास पर ताला लगा कर रखा है तथा इनमें भी दो ऐसे आवास है जिसमें लोग अवैध रूप से निवास कर रहे हैं। वह मृतक कर्मचारी के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं, जिन्हें नियमतरू रहने का अधिकार नहीं है। फिलहाल, अस्पताल प्रशासन को इस बात की चिंता है कि जर्जर हो चुके आवास कहीं धराशायी हुए तो जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी, क्योंकि आवास मरम्मत के नाम पर आए बजट को काफी समय बीत चुका है और कॉर्पोरेशन को उक्त परिसर के निर्माण की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। कर्पोरेशन निर्माण कार्य भी शुरु कर चुका है परन्तु उक्त जर्जर कालोनी खाली न होने के चलते निर्माण कार्य भी अधर मे लटका हुआ है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके वर्मा के अनुसार नोटिस की अवधि बीतने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।