लखनऊ । बिजली चोरी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा गठित एंटी-थेफ्ट थाना गंभीर समस्याओं से गुजर रहा है । बढ़ती आबादी के अनुपात में ही नित नई व्यावसायिक एवं घरेलू इमारतों का निर्माण हो रहा है कभी पैसा बचाने की चाहत कभी तकनीकी कारणों से निर्धारित अवधि में विद्युत संयोजन उपलब्ध न होने परनागरिकों द्वारा मनमाने तरीके से विद्युत का उपभोग किया जाता है बड़ी संख्या में नियमों के विपरीत विद्युत संयोजन निरंतर चल रहे हैं जिन पर समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्र में गठित विजिलेंस दस्ते द्वारा द्वारा कार्यवाही की जाती हैकाम का बोझ ज्यादा कार्मिक कमपूरे जनपद से बिजली चोरी की गंभीर शिकायतें शीर्ष प्रबंधन द्वारा जोन के अधिकारियों को भेजी जाती हैं इसके अलावा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कार्यवाही हेतु थाने पर मात्र एक निरीक्षक 9 उपनिरीक्षक एवं 11 सिपाहियों की तैनाती है विभिन्न परिसरों पर निरीक्षण के उपरांत लगभग 60 शिकायतें टीम द्वारा दर्ज की जाती है मुकदमे दर्ज होने एवं विवेचना की प्रक्रिया बाधितलगभग 3 महीने पहले यहां पर 6 कंप्यूटर ऑपरेटरों की तैनाती थी चार ऑपरेटरों की छंटनी कर दी गई मात्र दो ऑपरेटर पूरी व्यवस्था को ढो रहे हैंगौरतलब है नित प्रतिदिन विजिलेंस द्वारा की जाने वाली छापेमारी एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा भरी जाने वाली विद्युत चोरी को विधिक रूप से दर्ज करने की जिम्मेदारी एंटी थेफ्ट थाने की ही है। इसके अलावा पूर्व में दर्ज हुई विद्युत चोरी की विवेचना को मुद्रित करना सिस्टम पर अपलोड करना एवं अन्य विभागीय कार्य की जिम्मेदारी भी इन्हीं ऑपरेटरों पर है । विजिलेंस प्रभारी मध्यांचल अंकिता सिंह से कार्यालय में भेंट नहीं हो सकी एवं दूरभाष पर नंबर बंद बताता रहा।
लखनऊ: 50 लाख की आबादी प्रतिदिन लगभग 60 एफआईआर! कंप्यूटर ऑपरेटर मात्र दो
July 18, 2025
लखनऊ । बिजली चोरी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा गठित एंटी-थेफ्ट थाना गंभीर समस्याओं से गुजर रहा है । बढ़ती आबादी के अनुपात में ही नित नई व्यावसायिक एवं घरेलू इमारतों का निर्माण हो रहा है कभी पैसा बचाने की चाहत कभी तकनीकी कारणों से निर्धारित अवधि में विद्युत संयोजन उपलब्ध न होने परनागरिकों द्वारा मनमाने तरीके से विद्युत का उपभोग किया जाता है बड़ी संख्या में नियमों के विपरीत विद्युत संयोजन निरंतर चल रहे हैं जिन पर समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्र में गठित विजिलेंस दस्ते द्वारा द्वारा कार्यवाही की जाती हैकाम का बोझ ज्यादा कार्मिक कमपूरे जनपद से बिजली चोरी की गंभीर शिकायतें शीर्ष प्रबंधन द्वारा जोन के अधिकारियों को भेजी जाती हैं इसके अलावा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कार्यवाही हेतु थाने पर मात्र एक निरीक्षक 9 उपनिरीक्षक एवं 11 सिपाहियों की तैनाती है विभिन्न परिसरों पर निरीक्षण के उपरांत लगभग 60 शिकायतें टीम द्वारा दर्ज की जाती है मुकदमे दर्ज होने एवं विवेचना की प्रक्रिया बाधितलगभग 3 महीने पहले यहां पर 6 कंप्यूटर ऑपरेटरों की तैनाती थी चार ऑपरेटरों की छंटनी कर दी गई मात्र दो ऑपरेटर पूरी व्यवस्था को ढो रहे हैंगौरतलब है नित प्रतिदिन विजिलेंस द्वारा की जाने वाली छापेमारी एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा भरी जाने वाली विद्युत चोरी को विधिक रूप से दर्ज करने की जिम्मेदारी एंटी थेफ्ट थाने की ही है। इसके अलावा पूर्व में दर्ज हुई विद्युत चोरी की विवेचना को मुद्रित करना सिस्टम पर अपलोड करना एवं अन्य विभागीय कार्य की जिम्मेदारी भी इन्हीं ऑपरेटरों पर है । विजिलेंस प्रभारी मध्यांचल अंकिता सिंह से कार्यालय में भेंट नहीं हो सकी एवं दूरभाष पर नंबर बंद बताता रहा।
