जायस/अमेठी! जनपद की थाना जायस पुलिस ने एक बडा सराहनीय कार्य करते हुये लापता बच्ची को कुछ घंटो मे बरामद कर परिवार जनो को सौप दिया़। वही परिवारीजन जायस पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे है। आपको बता दे कि दिनांक 18 जूलाई को रामसजीवन पुत्र जगन्नाथ निवासी कंचाना थाना जायस ने थाना जायस पर लिखित तहरीर दी गयी कि आवेदक की 07 वर्षीय पुत्री घर से जगदीशपुर रोड पर स्थित आवेदक की दुकान पर हमे बुलाने हेतु गयी थी परन्तु अभी तक वह दुकान पर नही पहुंची है । उक्त सूचना पर थाना जायस पर मु0अ0सं0 132/25 धारा 137(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक द्वारा उक्त गमुशुदा की शीघ्र एवं सकुशल बरामदगी हेतु आवश्यक आदेश/निर्देश दिये गये थे । वही पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना जायस पुलिस द्वारा उक्त गुमशुदा के मिलने के हर संभव स्थान पर तलाश कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा था । तलाश के क्रम में थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा बताया गया कि पीआरवी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि एक बालिका बरनाटीकर के पास सड़क किनारे गुमशुम टहल रही है जिसे सकुशल थाने पर लाया गया है । उक्त सूचना पर थाना जायस पुलिस द्वारा थाना गौरीगंज पर पहुंचकर उक्त बालिका की पहचान कराने के उपरान्त सकुशल बरामद किया गया तथा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।
!doctype>