लखनऊ। लखनऊ के काकोरी इलाके में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (औषधि अनुभाग) और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़े ऑपरेशन में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री ष्हनुमंत किराना एंड जनरल स्टोरष् की आड़ में चलाई जा रही थी। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी के दौरान टीम को भारी मात्रा में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और उन्हें बनाने की सामग्री मिली। इसमें 2396 भरी बोतलें (प्रत्येक में 180डस् ऑक्सीटोसिन), 77,900 भरे एम्प्यूल (प्रत्येक में 2डस्), 800 खाली बोतलें, रबर कैप, एल्युमिनियम सील, प्लास्टिक कूपियां, नमक के पैकेट और इंजेक्शन भरने वाली पाइप शामिल हैं। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 1.20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। टीम ने इंजेक्शन के नमूने जांच के लिए भेजे हैं और बाकी बची सामग्री को सीज कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने की अवैध गतिविधियों के बारे में पहले से सूचना मिल रही थी। इस पर सर्विलांस और मुखबिरों को सक्रिय किया गया। 2 जुलाई को सटीक सूचना मिली कि काकोरी में हनुमंत किराना एंड जनरल स्टोर के आवासीय परिसर में यह अवैध फैक्ट्री चल रही है।
सूचना के आधार पर, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अमित कुमार नागर और सहायक आयुक्त (औषधि) बृजेश कुमार के निर्देशन में टीम ने छापा मारा। टीम में औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दिलीप तिवारी और एसटीएफ के अन्य अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, आगे की विधि कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।