लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मुंबई का रहने वाला यह ठग बैंक और फाइनेंस कंपनियों से लोन लेने वालों का डेटा चुराकर ठगी कर रहा था। आरोपी की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है, जिसे बुधवार को हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि विनोद कुमार नाम बदलकर लोगों से फोन पर बात करता था और उन्हें विश्वास में लेने के लिए बड़े होटलों में बुलाता था, जहाँ वह खुद को फाइनेंस एजेंसी का बड़ा अधिकारी बताता था। पूछताछ में पता चला है कि वह फाइनेंस कंपनियों से उन ग्राहकों की लिस्ट लेता था जिनका लोन किसी कारणवश अस्वीकृत हो गया था। इसके बाद वह इन ग्राहकों से संपर्क करता और उन्हें लोन दिलाने का दावा करता। वहीं लोन पास कराने के नाम पर, वह ग्राहक से कुल लोन राशि का दस प्रतिशत कमीशन और दो एडवांस किस्तें ले लेता था। पैसे मिलने के बाद, वह अपना मोबाइल बंद कर लेता और गायब हो जाता। तेलीबाग निवासी किशन गुप्ता ने बताया कि खराब सिबिल स्कोर के कारण उनका कार लोन पास नहीं हो रहा था। इसी बीच, अभिषेक शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और पूनावाला फिनकॉर्प से 8.15 लाख का लोन दिलाने का वादा किया। अभिषेक शर्मा ने किशन गुप्ता से कमीशन और किस्त के तौर पर 1.68 लाख इंडियन बैंक में भेजने को कहा और लोन पास होने का फर्जी लेटर भी भेजा। विश्वास करके, किशन गुप्ता ने पैसे भेज दिए, जिसके बाद ठग ने मोबाइल बंद कर लिया।
आपराधिक इतिहास और बरामदगी पुलिस को आरोपी के पास से 3.50 लाख नकद, दो मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव, दो आधार कार्ड और 84 लोन से जुड़े फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, विनोद कुमार ने बाराबंकी और लखनऊ समेत आसपास के जिलों में कई लोगों के साथ ठगी करने की बात कबूल की है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी विनोद ने बताया कि उसे खराब सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों की जानकारी फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारियों से मिलती थी। इसके अलावा, वह फाइनेंस कंपनियों और कार शो-रूम के बाहर घूमकर भी ऐसे जरूरतमंद लोगों को तलाशता था, जिन्हें लोन की आवश्यकता होती थी और जिन्हें वह ठगी का शिकार बनाता था।
यह गिरफ्तारी उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो आसानी से लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगते हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहें और किसी भी तरह के संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।