इमोशनल हुई अनुपमा! क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का ऐस किया वेलकम
July 29, 2025
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के साथ स्मृति ईरानी की वापसी हो गई है. शो का प्रीमियर आज रात से होने वाला है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हर कोई रात होने का इंतजार कर रहा है. फैंस के साथ अनुपमा को भी तुलसी वीरानी का इंतजार है. उन्होंने तुलसी वीरानी को वीडियो कॉल करके क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का स्वागत किया है.
बहुत सारी खबरें आ रही थीं कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से अनुपमा को इफेक्ट पड़ने वाला है. लोगों दोनों शो की तुलना कर रहे थे. इसी बीच अनुपमा और तुलसी के बीच बातचीत से सारे लोगों की बोलती बंद कर दी है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अनुपमा तुलसी को वीडियो कॉल करके कहती है- 'तीन-चार दिनों से सोच रही थी आपको फोन करूं. वो क्या है ना सभी लोग ये ही अंदाजे पर अंदाजा लगा रहे हैं कि वापस आ रही हैं या नहीं आ रही हैं. पर आप तो आ गईं. तुलसी कहती हैं- वापस कैसे न आती, अपनों के बीच, अपनों के पास. अनुपमा कहती हैं- वेलकम बैक टू तुलसी जी.' उसके बाद दोनों टाइमिंग को लेकर बात करती हैं.
बता दें अनुपमा और तुलसी का ये अंदाज देखकर फैंस बहुत खुश हो गए हैं. अब फैंस अनुपमा के बाद क्योंकि देखने का इंतजार करेंगे. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 रात को 10:30 बजे आने वाला है.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की स्टार कास्ट की बात करें तो स्मृति ईरानी के साथ अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद भी नजर आने वाले हैं. ये सारे स्टार्स पहले सीजन में भी नजर आए थे. इसके अलावा 7 नए लोग शो में देखने को मिलेंगे,