महाकाल के भक्त हैं ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’, सावन में पत्नी संग पहुंचे काशी
July 29, 2025
टीवी से ओटीटी पर धाक जमाने के बाद अब एक्टर रवि दुबे बड़े पर्दे पर छाने वाले हैं. एक्टर रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रामायण’ में नजर आएंगे. इसमें रवि ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभा रहे हैं. वहीं फिल्म की शूटिंग के बीच एक्टर काशी पहुंचे. जहां से उन्होंने कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.
रवि दुबे सावन में भगवान शिव की नगरी काशी पहुंचे. इस ट्रिप की तस्वीरें एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो अपनी पत्नी और एक्ट्रेस सरगुन मेहता संग नजर आ रहे हैं. इन फोटोज में दोनों गंगा नदीं के किनारे पोज देते दिखे. तस्वीरों में रवि और सरगुन ट्रेडिशनल लुक में दिखे. रवि ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना और सरगुन लाइट शेड के सूट में दिखी.
तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करते हुए रवि ने कैप्शन में लिखा कि, “श्रावण में काशी … ये संयोग नहीं, शिव कृपा है..” शेयर की गई फोटोज में से रवि ने एक फोटो में अपने कैमरे की भी झलक दिखाई. जिसे देख लग रहा है कि वो कोई शूट करने वहां पर गए हैं. एक्टर की पोस्ट पर काफी वायरल हो रही है. जिसपर फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवि दुबे जल्द ही नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर श्रीराम के और साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखेंगी. वहीं फिल्म में रावण का रोल साउथ स्टार यश निभाने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल यानि 2027 की दिवाली पर रिलीज होगी. बता दें कि रवि का एक्टिंग करियर टीवी शो ’12/24 करोल बाग’ से शुरू हुआ था. इसमें उनके साथ सरगुन भी थी.