Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट, जानें


भारत और इंग्लैंड के बीच अब पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है. अब तक सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया अगर यह मैच जीत लेती है तो फिर सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी. वहीं अगर यह टेस्ट इंग्लैंड जीतता है या फिर ड्रॉ भी करा लेता है तो सीरीज अंग्रेजों के नाम हो जाएगी.

31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को सिर्फ 2 टेस्ट मैच में ही जीत मिली है. भारत ने 1936 में यहां अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.

टीम इंडिया पांचवें टेस्ट में दो स्टार खिलाड़ियों के बिना उतर सकती है. चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत पहले ही पांचवें टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है. वहीं बुमराह का भी पांचवें टेस्ट में खेलना मुश्किल बताया जा रहा है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को टीम से बाहर किया जा सकता है. इसका मतलब है कि पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम कई बदलाव के साथ उतर सकती है.

इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए बदली टीम


इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. इंग्लैंड ने 15 खिलाड़ी चुने हैं. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो अंग्रेज एक बदलाव कर सकते हैं. ब्रायडन कार्स की जगह टीम में गस एटकिंसन को मौका मिल सकता है.

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
- बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग और क्रिस वोक्स.

पांचवें टेस्ट के लिए भारत की टीम
- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, एन जगदीशन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाश सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |