Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मैनपुरी: आजादी से लेकर आज तक पक्की सड़क के लिए तरस रहा सेवापुर गांव, किशनी विधानसभा और जागीर ब्लाक में आता है सेवापुर गांव! सड़क न बनने से कई ग्रामीण कर गए पलाएन


मैनपुरी। विधानसभा किशनी के ब्लाक जागीर की ग्राम पंचायत सुंगांव के ग्राम सेवापुर के लोग सड़क के लिए लंबे समय से परेशान है,गांव के लिए सड़क न होने से गांव के कई लोग पलायन कर मैनपुरी में रहने लगे,जो गांव में रह रहे है वह नरक की जिंदगी जी रहे है,बरसात के मौसम में ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानी है,परेशान ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई पर आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है,परेशान ग्रामीणों ने एक बार फिर से पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ब जिलाधिकारी से गांव की कच्ची सड़क को पक्का कराने की मांग की है,बताते चले की ग्राम सेवापुर  ब्लॉक जागीर में आता है,किशनी मैनपुरी मार्ग से गांव के लिए तीन रोड है जिसमें चार-पांच गांव के लोग निकलते हैं गांव नगला मियां नगला आनी, गाड़ीवार, लेखराजपुर, नगला बाग, यहां के लोगों का आना जाना रहता है,ग्रामीण राज ठाकुर, महेश सिंह,रमेश सिंह, साहिब सिंह, नवाब सिंह,विजय सिंह, भूरे सिंह,अजय,अरविंद, धीरेंद्र, वीरेंद्र, सत्येंद्र,नवरत्न,सोबरन सिंह , रामसेवक यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, उदयवीर सिंह यादव,रामफल यादव,ने बताया की गांव से मुख्य रोड किशनी मार्ग से लगभग डेढ़ किलोमीटर है हमारे गांव के मुख्य रोड तीन है जो वर्षों से टूटे पड़े हुए हैं गड्ढे हो गए हैं कोई भी सरकार रही हो पर किसी सरकार को यह तीन गांव की हालत दिखाई नहीं दे रही है क्या इन तीन गांव के लोग किसी सरकार को वोट नहीं करते,परेशान ग्रामीणों ने कई बार सभी जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई पर किसी ने ध्यान नही दिया जिस कारण आज बरसात में हालात और भी दयनीय हो गए है,गांव निवासी भाजपा नेता राज ठाकुर ने गांव की पक्की सड़क के लिए शोशल मीडिया पर भी फोटो वायरल कर मुख्यमंत्री को गुहार लगाई है,परेशान ग्रामीणों ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह,सपा किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया, ब जिलाधिकारी से मार्ग बनाए जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |