लॉस एंजिलिस में भीड़ के बीच में घुसा बेकाबू वाहन, 20 से अधिक लोगों को कुचला
July 19, 2025
लॉस एंजिलिस में भीड़ के बीच में घुसा बेकाबू वाहन, 20 से अधिक लोगों को कुचला में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक बेकाबू वाहन भीड़ के बीच में घुस गया। इस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार वाहन की रफ्तार बहुत तेज थी और वह अचानक भीड़ में घुस गया। लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट ने जानकारी दी कि हादसे में 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह घटना ईस्ट हॉलीवुड क्षेत्र के सैंटा मोनिका बुलेवार्ड पर हुई। फायर डिपार्टमेंट के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना हादसा थी या किसी साजिश का हिस्सा। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और घटनास्थल को घेर लिया गया है। पीड़ितों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि मौके पर कई एम्बुलेंस और आपातकालीन टीमें पहुंची और घायलों को त्वरित इलाज मुहैया कराया गया।