Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, कीव पर बरसाए 300 ड्रोन


रूस और यूक्रेन के बीच 3 साल से अधिक समय से जारी जंग लगातार विकराल होती जा रही है। इधर रूस यूक्रेन पर पहले की तुलना में कई गुना अधिक हमलावर हो गया है। रूस ने शुक्रवार रात यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों पर सैकड़ों ड्रोन और दर्जनों क्रूज मिसाइलों से एक बड़ा हमला किया, जिससे युद्धविराम की संभावनाओं को करारा झटका लगा है। इस हमले के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हमला उस समय हुआ जब यूक्रेन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करने की कोशिशें फिर से शुरू की जा रही थीं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जानकारी देते हुए बताया कि रूस ने 300 से अधिक ईरान निर्मित ड्रोन और 30 से अधिक क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी ठिकानों को निशाना बनाया। यह हमला हाल के महीनों में सबसे बड़ा और संगठित बताया जा रहा है। इस हमले के बाद यूक्रेन के कई रिहाइशी इलाकों में आग लग गई। यूक्रेन के दमकलकर्मी आग को बुझाने में जुटे थे।

ओडेसा शहर के मेयर हेन्नादी ट्रूखानोव ने शनिवार को 'टेलीग्राम' पर बताया कि काला सागर के तटीय शहर ओडेसा में रूस ने 20 से अधिक ड्रोन और एक मिसाइल से हमला किया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक ऊंची रिहायशी इमारत में आग लग गई। इसमें एक बच्चे सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं।

हमले से बौखलाए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमलों का मकसद यूक्रेन की नागरिक संरचनाओं और ऊर्जा संसाधनों को तबाह करना है। उन्होंने बताया कि उत्तरपूर्वी सुमी क्षेत्र में भी कई ड्रोन और मिसाइल हमले हुए, जिससे वहां के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार कई ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया गया, लेकिन कुछ फिर भी अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रहे। स्थानीय नागरिकों से बंकरों में रहने और सतर्क रहने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |