दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनेगी वेस्टइंडीज टीम, सोने से की गई है डिजाइन
July 19, 2025
वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनने वाली है. इस जर्सी को वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो, कायरन पोलार्ड और क्रिस गेल ने लॉन्च किया. इस जर्सी को 18 कैरेट सोने से खास तरीके से डिजाइन किया गया है. वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम इस जर्सी को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट में पहनकर खेलते हुए दिखेंगे. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 18 जुलाई से हो गई है. ये लीग 2 अगस्त तक खेली जाएगी.
इस जर्सी को दुबई के लोरेंज ग्रुप ने चैनल 2 ग्रुप के साथ मिलकर बनाया है. वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी इसको पहनते हुए दिखेंगे. इस जर्सी को वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों- सर क्लाइव लॉयड से लेकर क्रिस और मॉर्डन लिजेंडरी खिलाड़ियों के सम्मान में बनाई गई है. इस जर्सी को स्पेशली वेस्टइंडीज टीम के लिए 18 कैरेट सोने में बनाया गया है. ये जर्सी 30 ग्राम, 20 ग्राम और 10 ग्राम के एडिशन में उपलब्ध है. कई रिपोर्ट्स में इस जर्सी की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है.