बाराबंकी। बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह स्कूल वाहनों पर परिवहन विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। 1 से 15 जुलाई तक चल रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत शनिवार को एआरटीओ प्रशासन ,प्रवर्तन अंकिता शुक्ला और यात्री ,मालकर अधिकारी रविचन्द्र त्यागी की संयुक्त टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 2 अनफिट वाहनों को सीज किया और 12 स्कूली वाहनों का चालान किया।
कार्रवाई के बाद टीम ने महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज, लखपेड़ाबाग पहुंचकर परिसर में खड़े वाहनों का गहन निरीक्षण किया। जांच के दौरान अग्निशमन यंत्र, स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स और आपातकालीन द्वार जैसी सुरक्षा सुविधाओं की पड़ताल की गई।यातायात प्रभारी रामयतन यादव भी इस अभियान में शामिल रहे। एआरटीओ अंकिता शुक्ला ने स्पष्ट कहा कि बच्चों की जिंदगी से समझौता किसी कीमत पर नहीं होगा।