Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः ई-रिक्शा और ट्रैक्टर की टक्कर में आधा दर्जन घायल, एक की हालत गंभीर! हादसे के बाद चीख-पुकार , ट्रैक्टर चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी


सूरतगंज/ बाराबंकी। शनिवार को मोहम्मदपुर खाला तिराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब फतेहपुर से सवारियों को लेकर सूरतगंज जा रहा ई-रिक्शा एक ट्रैक्टर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार छह लोग घायल हो गए।हादसे के बाद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए ई-रिक्शा को सीधा किया और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी फतेहपुर भेजा। घायलों में बुढ़ानापुर निवासी बैजनाथ, शिवानी रावत, सोनिका वर्मा, ममतामऊ की दिव्या वर्मा, बैरानामऊ मंझारी की सीता देवी और चालक सूरज शामिल हैं।चालक सूरज की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि कुछ घायलों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

इसी दिन बेलहरा नगर पंचायत में डाकखाना के पास दो बाइकों की भिड़ंत में अशोक वर्मा (घघसी निवासी) घायल हो गए।छएक ही दिन में दो सड़क हादसों ने क्षेत्रवासियों को झकझोर दिया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |