लखनऊः बीकेटी संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न रू 103 में से सिर्फ 23 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
July 19, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बखशी का तालाब तहसील सभागार मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 103 शिकायतें एसडीएम बीकेटी को प्राप्त हुईं। जिनमें से सिर्फ 23 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। वहीं उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सतीश चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस संपन्न हुआ। इस समाधान दिवस में 80 शिकायतें लंबित रह गईं, जिससे प्रशासनिक प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं प्राप्त शिकायतों का विवरण इस प्रकार है। राजस्व विभाग 59 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 17 का ही मौके पर निपटारा हो सका। वहीं विकास 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का तुरंत निस्तारण किया गया। विभाग पुलिस विभाग की 16 शिकायतें दर्ज की गईं, एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया तथा गुडंबा थाना का कोई भी पुलिसकर्मी तहसील दिवस में नहीं पहुंचा। वहीं समाज कल्याण 3 शिकायतें प्राप्त हुईं। मामलों के बड़े पैमाने पर लंबित रहने पर एसडीएम बीकेटी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है, कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी और सभी लंबित मामलों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाये। वहीं तहसील समाधान दिवस के दौरान कुछ कर्मचारी व अधिकारी मोबाइल फोन चलाते हुए दिखाईं दिए।यह घटनाक्रम अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है, खासकर जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता जनसुनवाई और त्वरित निस्तारण रही हैं।