गजरौला। एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को आयोजित अलंकरण समारोह में सीबीएसई बोर्ड व वार्षिक स्कूल परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष कक्षा 10 में अदिति गुप्ता, दक्ष प्रताप एवं साक्षी सिरोही को 95. 8ः अंक प्राप्त करने पर विशेष सराहना मिली, जबकि इनके साथ साथ अहम खान, कृष्णकांत त्रिवेदी, भरत सिंह चहल, नैंसी चैधरी, तनिष चैधरी, यश्वी चैधरी, शिवांगी यादव, दिव्यार्थ
चैधरी, लक्ष्य चैहान, आदित्य कुशवाहा एवं तनिष को विभिन्न विषयों में टॉप करने के लिए स्मृति चिन्ह, स्कॉलरशिप पत्र व बैज देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य श्रेणियों में भी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन जीबी सिंह एवं मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयास और स्टॉफ के परिश्रम की भी सराहना की। इस अवसर पर निदेशक पुनीत सिंह, प्रधानाचार्य डी के चतुर्वेदी, कॉर्डिनेटर साक्षी सिंह समेत स्टॉफ के सदस्यगण और अभिभावक गण मौजूद रहे।