शाहबाद: मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना का परिजनों को मिला लाभ! पांच लाख रुपए धनराशि का दिया गया प्रतीकात्मक चेक
June 16, 2025
शाहबाद।उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के किसानों की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के पश्चात उनके परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में पांच लाख रूपये धनराशि प्रदान करती है। इस योजना का लाभ प्राप्त कर आवेदक किसान के परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकता है। इसी क्रम में शाहबाद तहसील सभागार में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के लगभग नो लाभान्वित परिवारों को तहसीलदार राकेश कुमार चंद्रा ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना अभियान के अंतर्गत पांच लाख रुपए प्रति व्यक्ति को प्रतीकात्मक चेक दिया गया। अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह धनराशि लाभार्थियों के खाते में जिला मुख्यालय द्वारा सीधा ट्रांसफर की जाएगी। लाभार्थियों में जनकपुर निवासी गीता देवी, बुुढपुर निवासी पुष्पा, गहनी निवासी खुशबू, मडैयान बधे निवासी हर प्यारी, जैतोली निवासी नीतू देवी, पटवाई निवासी सुमन, किरा निवासी अनीता, दिव्यापुर नरेंद्रपुर निवासी सरोज और किरा निवासी चंद्रपाल रहे।