मूंढापांडे: जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़े युवक की करंट लगने हुई मौत
June 16, 2025
मूंढापांडे। मूंढापांडे थाना क्षेत्र रामपुर मुरादाबाद नेशनल हाईवे नियामतपुर इकरोटिया टोल के करीब चार से पांच दोस्त दोपहर के समय राईस मील के सामने जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ने पहुंचे। इसी बीच मोनिश 17 वर्ष पुत्र नजाकत अली निवासी मिलक उधमपुरा थाना मूंढापांडे पेड़ पर जामुन तोड़ने जैसे ही पेड़ पर चढ़ा। उसी पेड़ पर ग्यारह हजार की लाइन गुजर रही थी। उसी समय मोनिश को बिजली के करंट ने पेड़ पर चिपका लिया मोनिश को बिजली द्वारा पकड़ा देख दोस्तों ने शौर मचा दिया। इस दौरान राहगीरों ने डंडे लेकर मोनिश को पेड़ से नीचे उतारा। घटना की जानकारी पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने पास में पड़े रेते में दवाया उसके बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मोनिस को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले मृतक को घर ले गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो परिवार वालों ने कानूनी कार्यवाही करने से मना कर दिया। मृतक के परिवार में पिता नजाकत अली, मां रहाना, बड़ा भाई दानिश, बहन अंजुम, तबस्सुम, नगमा, सना है। सभी का रो रो कर बुरा हाल है।