उन्नाव: डीएसएन महाविद्यालय के छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए
June 16, 2025
उन्नाव। डी०एस०एन० महाविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के परास्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को सदर विधायक पंकज गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में टैबलेट का वितरण किया ।उ०प्र० के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद सरस्वती युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्रों को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए जा रहे है। उन्होंने बताया डिजिटलाइजेशन के युग में तकनीकी शिक्षा का महत्व और बढ़ जाता है। इस योजना के महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ०प्रिंस ने बताया महाविद्यालय के परास्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र पात्र है । आज सभी एमए और एमएससी(पीजी) विषय के छात्रों ,छात्राओं को सदर विधायक द्वारा टैबलेट वितरित किए गए
टैबलेट पा कर सभी छात्रों में प्रसन्नता की लहर रही । अंत में महाविद्यालय के छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट की तकनीकी शिक्षा में उपयोगिता को बताते हुए टैबलेट वितरण कार्यक्रम का संचालन डॉ०प्रिंस ने किया प्राचार्य डॉ०राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में पहला विद्यालय जिसमें सरकार की सभी योजनाओं का संपूर्ण लाभ मिल रहा है और हमारा प्रयास है कि जैसे टेबलेट वितरण सबसे पहले जिले में डी०एस०एस०महाविद्यालय उन्नाव में मिले है।
