अमेठीः प्रबंधक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
June 29, 2025
अमेठी। शिक्षा प्रसार समिति धर ई माफी जनपद अमेठी द्वारा संचालित महात्मा शिव कुमार इन्टर कालेज धरई माफी जनपद अमेठी में प्रबंधक के पद पर जय प्रकाश पाठक निर्वाचित घोषित किए गए।बैठक में दूर दराज सेआए समिति के सदस्यों ने नव निर्वाचित प्रबंधक श्री पाठक को विद्यालय के विकास के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया।विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।पूर्व प्रबन्धक श्री शरद पाठक ने विद्यालय में अपना योगदान देते हुए एक लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान किया। साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं के सुधार के संदर्भ में गहनता से जानकारी लेते हुए सुधार के संदेश भी दिए।