तिलोई:सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
June 29, 2025
तिलोई/अमेठी। थाना इन्हौना अंतर्गत मकदूमगंज में बीते शनिवार शाम लगभग 7 बजे सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान समीम पुत्र सब्बीर के रूप में हुई है बताते चलें कि मृतक समीम मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि तभी अचानक सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी घायल समीम को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में ही उनकी मृत्यु हो गई स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। इन्हौना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।