संग्रामपुर: स्वास्थ्य मेला! 55 मरीज का हुआ इलाज
June 29, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। रविवार को संग्रामपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के तहत 55 मरीज का इलाज किया गया इन मरीजों में दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। पंजीकृत 55 मरीजों में 18 मरीजों की लाइव के तहत जांच की गई जिसमें 9 की शुगर जांच और सात की सीबीटी की जांच की गई।इनमें 2 मरीजों का सुगर बढ़ा पाया गया शेष का सामान्य रहा। मरीज को आयरन और कैल्शियम की दवा दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू आशा संगिनी ने मिलकर मरीज का वजन मापा और उन्हें पौष्टिक आहार की जानकारी दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया में महिला डॉक्टर सिमरन ने मरीज का इलाज किया। मेले में त्वचा उल्टी दस्त बुखार व जुकाम के मरीज आए। स्वास्थ्य मेले में स्टाफ नर्स चंदन ठाकुर, फार्मासिस्ट अरुण कुमार मिश्रा, एएनएम उषा देवी, संगीता, लैब टेक्नीशियन काजल नायक,आशा संगिनी कमलेश सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा बहू मौजूद रही।